भेड़िए ने हमला कर ली पति पत्नी की जान- तीन अन्य की हालत गंभीर

भेड़िए ने हमला कर ली पति पत्नी की जान- तीन अन्य की हालत गंभीर

बहराइच। भेड़िए ने हमला करते हुए पति-पत्नी को अपना निवाला बना लिया। दोनों के शरीर के ऊपरी हिस्से को खाने वाले भेड़िए ने तीन अन्य लोगों को भी अपना निशाना बनाया। घटना से गुस्साए गांव वालों ने वन विभाग की टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

बहराइच जनपद के कैसरगंज रेंज के मंझारा टोकली गांव में रहने वाले लोगों पर जंगल से निकलकर आए भेड़िए ने हमला बोल दिया। सोमवार की रात खेत की रखवाली करने गए 75 वर्षीय के खेतन और उसकी 70 वर्षीय पत्नी मनखिया जो खत में ही सो गए थे, मंगलवार की सवेरे जब 9:00 बजे तक भी वह घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें देखने को खेत पर पहुंचे।


जहां पति-पत्नी के शव पड़े थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया।

इस दौरान एसडीओ की गाड़ी भी तोड़ डाली गई, ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने इसी गांव में एक न भेड़िया को मार गिराने का दावा किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top