सावन के पहले सोमवार को उमड़ेगा आस्था का सैलाब- स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

वाराणसी। आरंभ हो चुके भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के आस्था के सैलाब को देखते हुए प्रशासन की ओर से सोमवार को स्कूल कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, जिसके चलते सोमवार को सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भालेंद्र प्रताप की सिंह की ओर से श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर अवकाश से संबंधित पत्र जारी किया गया है।
जिला अधिकारी के निर्देश पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत श्रावण मास के पहले सोमवार को यानी कल स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत श्रावण मास के अन्य सोमवार को भी नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले स्कूल कॉलेज बंद रखें जाएंगे।
प्रबंधन द्वारा सोमवार को रहने वाले अवकाश के चलते रविवार के दिन स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं, यह फैसला स्कूल कॉलेज मैनेजमेंट पर छोड़ा गया है।
सावन के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं के उमडने वाले सैलाब को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र एवं कावड़ मार्ग पर स्थित स्कूल कॉलेज के संचालक पर पाबंदी लगाई गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि नगर क्षेत्र एवं अन्य प्रमुख कांवड़ मार्गों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही एवं तीव्र यातायात के दबाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था बनाए रखने तथा जनहित में यह निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सोमवार के दिन स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला सभी बोर्ड के स्कूल कॉलेज पर लागू होगा।