रोडवेज बस की टक्कर से उड़े वैन के परखच्चे-आमने सामने की भिड़ंत-5 की मौत

रोडवेज बस की टक्कर से उड़े वैन के परखच्चे-आमने सामने की भिड़ंत-5 की मौत

लखीमपुर खीरी। पैसेंजर लेकर जा रही रोडवेज बस की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल होना बताया गया है। पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रविवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे लखीमपुर खीरी जनपद के खीरी थाना क्षेत्र की ओयल चौकी इलाके में नहर मोड़ के पास हुए बड़े हादसे में तकरीबन 15 लोगों को लेकर सीतापुर से चलकर लखीमपुर जा रही वैन जिस समय नहर मोड़ के पास पहुंची तो उसी समय लखीमपुर से सीतापुर जा रही लखनऊ डिपो की बस के साथ उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और वैन की बॉडी तकरीबन तीन से चार फीट तक पिचक गई, चालक की सीट पर की मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे दो अन्य लोग भी मौत का निवाला बन गए।


हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए क्षतिग्रस्त हुई वैन में फंसे लोगों को सामूहिक प्रयास कर जैसे तैसे बाहर निकाला।

इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई मिली, जबकि घायल हुए पांच लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, पुलिस ने मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top