बारातियों से भरी वैन खाई में पलटी- बारात से लौटते समय पुलिया से..

सीतापुर। बारात में शामिल होने के लिए गए लोगों को लेकर वापस लौट रही वैन रास्ते में बेकाबू होकर पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में घायल हुई वैन सवार महिलाओं एवं बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
बृहस्पतिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के गांव भंडिया के रहने वाले मोहम्मद अहमद के बेटे मोहम्मद दानिश की बारात राजधानी लखनऊ के नौबस्ता गई थी।
बुधवार की देर रात वापस लौटते समय बारातियों से भरी वैन जब सिधौली कस्बे की ईदगाह के पास पहुंची तो उसी समय अचानक गाड़ी का ड्राइवर वैन के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा, परिणाम स्वरुप पुलिया से टकराई वैन सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई।

यह हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के शीशे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए और उसमें सवार लोग भीतर ही फंस गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायल हुई हसीन बानो, मेहविश रजिया, सल्तनत, अक्सा को गंभीर हालत के चलते राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि मुजम्मिल, फुरकान, तौफीक, ईशा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रीटमेंट चल रहा है।


