बस स्टैंड में गिरी दो मंजिला बिल्डिंग- दीवार गिरने से महिला की मौत

बस स्टैंड में गिरी दो मंजिला बिल्डिंग- दीवार गिरने से महिला की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। कुल्लू जनपद के आनी बस स्टैंड में सवेरे के समय हुए बड़े हादसे में दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई है, जिसके चलते बिल्डिंग से लगते अन्य मकानों को खतरा पैदा हो गया है। उधर औद्योगिक क्षेत्र में दीवार गिरने से घर में सो रही महिला की जान चली गई है।

मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद के आनी बस स्टैंड में सवेरे तकरीबन 10:00 बजे हुई मकान गिरने की घटना में दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर नीचे गिर गई‌

वर्ष 2023 में सुरक्षा कारणों की वजह से खाली कराई गई इस दो मंजिला बिल्डिंग के गिरने के बाद इससे लगते मकान को खतरा पैदा हो गया है।


उधर सोलन जनपद के औद्योगिक क्षेत्र बड़ोतीवाला में स्थित मकान की दीवार गिरने से भीतर घर में सो रही महिला की मौत हो गई है, जिसकी पहचान बस ताला गांव की रहने वाली हेमलता के रूप में की गई है।

सोलन के अर्की इलाके में हुई मकान गिरने की एक अन्य घटना में बारिश के दौरान एक मकान जमींदोज हो गया है। उधर मंडी में गुरुद्वारा के पास सोमवार की देर रात पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से तीन मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।


पत्थर गिरने की आवाज़ सुनने के बाद कॉलोनी में रह रहे 200 से भी ज्यादा लोग अपने घरों को छोड़कर भाग निकले, जिन्होंने रिश्तेदारों और मंदिर में रात बिताई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top