सड़क पर आया टस्कर- कार छोड़कर भागा परिवार- बाल-बाल बची ज़िंदगी

सड़क पर आया टस्कर- कार छोड़कर भागा परिवार- बाल-बाल बची ज़िंदगी

रामनगर, उत्तराखंड के रामनगर के पास जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे क्षेत्रों में इंसान और वन्यजीवों का आमना-सामना लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम को रामनगर-भंडारपानी मार्ग पर टेड़ा गेट से आगे एक टस्कर (दांत वाला नर हाथी) के अचानक सड़क पर आ जाने से अफरातफरी मच गई।


हाथी ने वहां से गुजर रहे वाहनों का पीछा करना शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम के समय सड़क से कई वाहन गुजर रहे थे। इसी दौरान जंगल की झाड़ियों से एक विशाल टस्कर अचानक सड़क पर आ गया। उसने लगातार कई वाहनों की ओर रुख किया और सूंड उठाकर दहाड़ने लगा। इस बीच एक कार में सवार परिवार को अपनी और बच्चों की जान बचाने के लिए कार से उतरकर भागना पड़ा। परिवार में छोटे बच्चे भी मौजूद थे, जो हाथी को अपनी ओर बढ़ता देख भयभीत हो गए। उन्होंने किसी तरह सड़क किनारे जंगल की ओर भागकर अपनी जान बचाई।

घटना के दौरान सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी भयभीत होकर अपनी गाड़ियां रोककर दूर हट गए। कुछ देर तक सड़क पर हड़कंप का माहौल बना रहा। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।


कुछ देर बाद टस्कर ने वाहनों का पीछा छोड़ दिया और वापस जंगल की ओर लौट गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टस्कर पिछले कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में देखा जा रहा है और कई बार सड़क पर अचानक आकर वाहनों का पीछा कर चुका है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।

वन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस मार्ग से गुजरते समय विशेष सतर्कता बरतें। विभाग ने सलाह दी है कि शाम और रात के समय वाहन धीरे चलाएं, हॉर्न का उपयोग न करें और हाथियों से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Next Story
epmty
epmty
Top