ब्रेक फेल ट्रक ने कई गाड़ियां रौंदी-स्कूटी सवार महिला भी चपेट में आई

इंदौर। ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुए ट्रक ने कई गाड़ियों एवं लोगों को टक्कर मारकर चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया। स्कूटी सवार महिला भी अनियंत्रित हुए ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गई। ट्रीटमेंट के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के लोहा मंडी ब्रिज इलाके से होकर जा रहे मिनी ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इसके बाद बेकाबू हुए ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी। माल लदे वाहन से टकराने के बाद ट्रक के रुकने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस दौरान मिनी ट्रक ने तीन चार गाड़ियों के अलावा कई लोगों को भी अपनी चपेट में लिया, नवलखा से गाड़ियों में टक्कर मारते हुए आ रहे ट्रक को बेकाबू हुए देख चारों तरफ तफरी मच गई।
इस दौरान स्कूटी पर सवार होकर जा रही शर्मिला पत्नी इस्लाम पटेल निवासी भीमा नगर भी बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गई, जिसके चलते घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रैफिक एसीपी हिंदू सिंह मुवेल ने बताया है कि टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर उसे थाने में खड़ा किया गया है, ड्राइवर मंगल पुत्र मोहन राम केवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।