टायर फटने के बाद बेकाबू हुआ ट्रक टैंकर से भिड़ा- ड्राइवर की मौत

टायर फटने के बाद बेकाबू हुआ ट्रक टैंकर से भिड़ा-  ड्राइवर की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

हाथरस। आगरा- अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में हातिसा पुल के पास टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक की कैंटर के साथ टक्कर हो गई, इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद अलीगढ़ के महुआ खेड़ा कोतवाली क्षेत्र के भरतुआ गांव का रहने वाला 32 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह अपने कैंटर को लेकर आगरा जा रहा था। हतिसा पुल के पास पहुंचते ही आगरा की तरफ से आ रहे एक 12 टायरा ट्रक का अचानक से टायर फट गया, जिससे बेकाबू हुआ ट्रक विनोद के कैंटर से जा टकराया।

यह हादसा इतना भयंकर था कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए कैंटर के भीतर फंसे ड्राइवर विनोद की मौके पर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top