जामनी नदी में गिरा सोयाबीन से भरा ट्रक- ट्रक चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान

जामनी नदी में गिरा सोयाबीन से भरा ट्रक- ट्रक चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान

ललितपुर, उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के महरौनी विकास खंड में सोमवार को सोयाबीन से भरा ट्रक जामनी नदी में गिर गया।

जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। जामनी नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे विकास खण्ड महरौनी अंतर्गत ग्राम नाराहट मार्ग पर स्थित कुजान घाट का पुल पूरी तरह से पानी में डूब गया। इस बीच मध्य प्रदेश के बीना से निवाड़ी जा रहा एक ट्रक 300 बोरी सोयाबीन लेकर निकला था, ट्रक नाराहट होते हुए महरौनी की ओर जा रहा था। कुजान घाट के पुल पर उफनाती जामनी नदी का पानी पुल के ऊपर बह रहा था, जिसका चालक अंदाजा नहीं लगा सका और उसने ट्रक को कुजान घाट का पुल पार करने की कोशिश की, तभी तेज बहाव में ट्रक नदी में पलट गया।

इस हादसे में मध्य प्रदेश के सागर जिले का निवासी ट्रक चालक ढिल्ले व क्लीनर अनुज किसी तरह से ट्रक की छत पर चढ़़ गए। ग्रामवासियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top