हाईवे पर स्कूल बोर्ड को तोड़ता हुआ बजरी से लदा ट्रक पलटा- जाम....

हाईवे पर स्कूल बोर्ड को तोड़ता हुआ बजरी से लदा ट्रक पलटा- जाम....

मुरादाबाद। आगरा- मुरादाबाद हाईवे पर बजरी लेकर दौड़ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक से बेकाबू होकर स्कूल बोर्ड को तोड़ता हुआ सड़क पर पलट गया। हादसा होने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

रविवार को मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर हाथीपुर गांव के पास हुए बड़े हादसे में बजरी लादकर ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे स्कूल के बोर्ड को तोड़ता हुआ हाईवे पर पलट गया।

हादसे के बाद आगरा- बिलारी के बीच हाईवे पर जाम लग गया, थोड़ी ही देर में वाहनों की कतार कई किलोमीटर दूर तक पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से हाईवे पर बिखरी बजरी को हटवा कर जाम को खुलवाया।

इस सारी कवायद में तकरीबन 2 घंटे लग गए, इसके बाद जाम को खुलवाने में पुलिस के बुरी तरह से पसीने छूट गए।

Next Story
epmty
epmty
Top