सीमेंट भरे ट्रक से हुई टक्कर के बाद गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलटा- सड़क..

सीमेंट भरे ट्रक से हुई टक्कर के बाद गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलटा- सड़क..

हरदोई। दो ट्रकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक सड़क पर पलट पलट गया। ट्रक में भरे सिलेंडर बम की तरह सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद मौके पर मची अफरा तफरी के बीच दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर निकाला।

शनिवार को जनपद के लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास हुए हादसे में सांडी से चलकर आ रहे गैस सिलेंडर भरे ट्रक की सवायजपुर से आ रहे सीमेंट भरे ट्रक के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।


दो गाड़ियों की यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि गैस सिलेंडर भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया और उसमें भरे सिलेंडर सड़क पर दूर तक बिखर गए।

हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और रास्ता अवरुद्ध होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी और बावन चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए यातायात को डाइवर्ट कर अन्य रास्तों से निकाला।

इस दौरान क्रेन की मदद से सड़क पर पलटे ट्रक को सीधा किया गया। काफी समय के प्रयास के बाद सड़क से जाम को हटाया जा सका।

ट्रक पलटने के हादसे में फिलहाल किसी तरह की जनहानि होने की खबर नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top