मरीज लेकर जा रही कार में रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर- कई लोग..

मरीज लेकर जा रही कार में रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर- कई लोग..

बहराइच। सर्पदंश की शिकार मरीज को लेकर जा रही कार में बहराइच- लखीमपुर मार्ग पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के भीतर सवार 7 लोग घायल हो गए। जिनमें सर्पदंश की शिकार महिला की मां भी शामिल है। सभी को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो घायल गंभीर स्थिति के चलते लखनऊ रेफर किए गए हैं।

रविवार को जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के अयोध्या पुरिया गांव की रहने वाली सीमा मौर्या जिसे शनिवार की देर रात सांप ने काट लिया था, उसे लेकर उसकी 52 वर्षीय मां पूनम, 25 वर्षीय श्याम, 55 वर्षीय राममिलन, 50 वर्षीय हरिराम, 35 वर्षीय गुड्डू और 47 वर्षीय सुभाष कार में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में जा रहे थे।

जैसे ही इनकी कर ननेहा मंडी के पास पहुंची वैसे ही बहराइच- लखीमपुर मार्ग पर रॉन्ग साइड से दौड़ते हुए आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल में पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने दो घायलों को गंभीर स्थिति के चलते लखनऊ रेफर कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top