हाईवे पर श्रद्धालुओं की ट्रैवलर मे ट्रक ने मारी टक्कर मौके पर चीख पुकार

हाईवे पर श्रद्धालुओं की ट्रैवलर मे ट्रक ने मारी टक्कर मौके पर चीख पुकार

जौनपुर। लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जा रहे आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं की ट्रैवलर में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कई यात्री घायल हो गए हैं।

बृहस्पतिवार को लखनऊ- जौनपुर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहापुर के श्री कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के पास हुए भयानक एक्सीडेंट में टूरिस्टों को लेकर जा रहे फोर्स ट्रैवलर में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही ट्रैवलर में सवार लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। ओवर ब्रिज के पास हुए हादसे में घायलों की चीख पुकार को सुनते ही आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि ट्रक की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए ट्रैवलर के पुर्जे और मलबा सड़क पर दूर तक बिखरा हुआ पड़ा है।

गाड़ी में सवार यात्री आंध्र प्रदेश के रहने वाले होना बताए गए हैं जो धार्मिक और पर्यटन यात्रा पर थे।

Next Story
epmty
epmty
Top