टायर बदलते समय खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर- चली गई तीन की जान

टायर बदलते समय खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर- चली गई तीन की जान

उन्नाव। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर तीन लोगों की जान चली गई है, ट्रेलर की चपेट में आकर मरने वालों में ट्रक चालक तथा परिचालक और ट्रेलर चालक शामिल है, पुलिस ने तीनों चौक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मंगलवार की सवेरे उन्नाव जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजर रहे आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर बदलते समय हुए बड़े हादसे में ट्रक ड्राइवर और परिचालक के अलावा ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार की सवेरे मछलियों से भरा ट्रक गुजरात से चलकर असम की तरफ जा रहा था। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुजरते समय अचानक में अचानक से मछलियां भरे ट्रक का टायर फट गया।

जोरदार धमाका होते ही 40 वर्षीय ड्राइवर देवानंद ने अपने ट्रक को एक्सप्रेस वे के किनारे लगाया और परिचालक अजय के साथ सड़क पर उतर गया।

अन्य गाड़ियों से बचाव के लिए सही टायर पर टोर्च की मदद से वह टायर बदलने लगे, इसी दौरान पत्थर के पाउडर से भरा ट्रेलर जो कि मोरबी से सीतापुर की तरफ जा रहा था, अचानक से तेज रफ्तार के साथ सड़क किनारे ट्रक का टायर बदल रहे देवानंद एवं अजय के ऊपर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गया।

इस टक्कर में टायर बदल रहे ट्रक चालक और परिचालक की मौत हो गई, इस दौरान ट्रेलर चालक भी गंभीर हालत में अपनी गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया। काफी देर तड़पने के बाद उसकी भी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top