RTO दफ्तर के पास ट्रक से टक्कर के बाद ट्राले में लगी आग- ड्राइवरों...

RTO दफ्तर के पास ट्रक से टक्कर के बाद ट्राले में लगी आग- ड्राइवरों...

ऋषिकेश। आरटीओ दफ्तर के पास हुए दर्दनाक हादसे में ट्रक की टक्कर के बाद ट्राले में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की मौत हो गई है। घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बुधवार की तड़के ऋषिकेश स्थित आरटीओ दफ्तर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। ट्रक के साथ हुई टक्कर के बाद ट्राले में आग लग गई।

कंट्रोल रूम ऋषिकेश से मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ की ढाल वाला पोस्ट से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया गया।

इस दौरान पता चला कि एक ट्राला और बोरिंग करने वाली मशीन वाला ट्रक आपस में टकरा गए थे। दोनों की टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्राले में आग लग गई और आग की चपेट में आकर ट्राला ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर ट्रक के ड्राइवर की भी इस हादसे में जान चली गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति जो बुरी तरह से घायल हो गया था, उसे एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मौके पर पहुंचे फायर सर्विस की टीम ने ट्राले में लगी आग पर काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top