देर रात हुआ दर्दनाक हादसा, डंपर की टक्कर से तीन युवकों की मौत

गौतमबुद्ध नगर। नोएडा के दादरी इलाके में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बुलंदशहर के रहने वाले थे और किसी काम से दादरी जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई, जबकि चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात दादरी थाना क्षेत्र के पास हुआ जब मोंटू, श्वेत और रोहित तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर से दादरी की ओर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।


