श्रद्धालुओं से भरी मैक्स में ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर

मथुरा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पिकअप में बेकाबू हुई ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, हादसे के बाद ड्राइवर अपनी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल हुए श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
बृहस्पतिवार को मथुरा जनपद के नौहझील गोमत रोड पर सवेरे के समय ब्रज धाम फार्म हाउस के समीप हुए हादसे में सोलह लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स पिकअप गाड़ी में ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, शोर शराबे को सुनकर जब तक आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचते, उससे ही पहले ही ड्राइवर अपनी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से हादसे में घायल हुए तकरीबन 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से चिकित्सकों ने थाना मांट क्षेत्र के नगला भूप सिंह निवासी 15 वर्षीय दीक्षा, 12 वर्षीय प्रभा, 15 वर्षीय लक्ष्मी, 12 वर्षीय खुशबू और 20 वर्षीय राधा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में ही ट्रीटमेंट दिया गया।


