7 मजदूरों समेत नाले में बही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली-मौके पर मची..

रायपुर। रेत लादकर ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नाले के बीच फंस गई, अचानक हुई तेज बारिश से पानी का बहाव बढ़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में बह गई, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सात मजदूर भी सवार थे जिसके चलते मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कवर्धा के घुमाछापर गांव के पास से होते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली रेत लादकर जा रही थी, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सात मजदूर भी सवार थे। अचानक रेत से भरी यह ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के पास डमरू नाले में फंस गई, इसी दौरान जोरदार बारिश होने लगी और तेज बहाव के साथ नाले में बारिश का पानी आया।

पानी के तेज बहाव को ट्रैक्टर ट्रॉली सहन नहीं कर सकी और वह मज़दूरों समेत बाढ़ के पानी में बह गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही ट्रैक्टर ट्राली के साथ पानी में बहे मजदूरों ने तैर कर बाहर निकलते हुए अपनी जान बचा ली। अचानक तेज बारिश से पानी का बहाव बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ है।