दो ट्रालियों में भारी लोगों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा- महिला की मौत

झांसी। ज्वारा लेकर जा रहे श्रद्धालुओं को दो ट्रालियों में बैठाकर जा रहा ट्रैक्टर रास्ते में बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, जिससे ट्रालियों के नीचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में घायल हुए तीन बच्चों समेत 14 श्रद्धालुओं को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।

सोमवार को मिल रही खबरों के मुताबिक पूंछ थाना क्षेत्र के धौरका गांव में रहने वाले श्रद्धालु हर साल की तरह इस साल भी ज्वारा लेकर मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर में जा रहे थे। रविवार की अपराह्न तकरीबन 3:00 बजे मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर में लगी दो ट्रालियां जब तकरीबन 25 किलोमीटर दूर बुधेरा घाट पर पहुंची तो इसी दौरान अचानक से ब्रेक फेल होने पर ट्रैक्टर 15 फीट गहरी खाई में पलट गया।

जिससे ट्रैक्टर ट्राली में बैठे लोग ट्रालियों के नीचे दब गए। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पलटी ट्रैक्टर ट्राली को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 28 वर्षीय सीता पत्नी धर्मेंद्र राजपूत को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में घायल हुए 14 लोग अस्पताल में एडमिट किए गए हैं।


