अमृतसर जा रही टूरिस्ट बस में लगी आग- गाड़ी में थे 30 लोग सवार

अमृतसर जा रही टूरिस्ट बस में लगी आग- गाड़ी में थे 30 लोग सवार
  • whatsapp
  • Telegram

मोहाली। यात्रियों को लेकर आगरा से चलने के बाद अमृतसर जा रही टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बारे में जैसे ही ड्राइवर को पता चला तो उसने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी में बैठे लोगों को सामान सहित नीचे उतार दिया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

शनिवार की मोहाली के जीरकपुर में हुए हादसे में उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा से तकरीबन 30 पैसेंजर लेकर अमृतसर जा रही टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई।

जैसे ही ड्राइवर को गाड़ी में आग लगने का पता चला वैसे ही उसने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी को रोका और उसमें मौजूद सवारियों को सामान सहित तुरंत नीचे उतार दिया और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दे दी।


फायर विभाग की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग बुझाने की तीन गाड़ियों की मदद से तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से काबू में किया। लेकिन उस समय तक बस जलकर खाक हो चुकी थी, गनीमत इस बात की रही है कि गाड़ी में आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि होने से बच गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top