झाड़ी में घात लगाकर बैठे बाघ ने किया सांड का शिकार-3 मिनट में कर दिया..

सवाई माधोपुर। झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने सीधे गर्दन पर अटैक करते हुए 3 मिनट के भीतर अपने शिकार सांड को मार गिराया है। यह हमला उस समय किया गया जब मवेशियों का झुंड चर रहा था।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सवाई माधोपुर के रणथंबोर टाइगर रिजर्व के वीडियो में बाघ ने सांड को अपना शिकार बना लिया।
यह मामला उस समय हुआ जब कुंडेरा रेंज की भदलाव चौकी से कुंडला के भैरव जी के रास्ते पर मवेशियों का एक झुंड चर रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे टाइगर ने अचानक सांड पर अटैक करते हुए उसकी गर्दन को अपने जबड़े में दबोच लिया।

टाइगर के गर्दन दबोचने के बाद सांड तकरीबन आधा मिनट तक खड़ा रहा, इसके बाद टाइगर ने उसे जमीन पर गिरा दिया। तकरीबन डेढ़ मिनट बाद सांड फिर से संभाल कर खड़ा हुआ और तकरीबन 1 मिनट तक पैर झटककर टाइगर के चंगुल से छूटने की कोशिश करता रहा, परंतु टाइगर की मजबूत इतनी भयंकर थी कि सांड उससे अपना पीछा नहीं छुड़ा पाया। अंत में टाइगर ने उसे वहीं पर गिरा दिया और थोड़ी ही देर में सांड की सांसे थम गई।


