खेत से दबोचकर ले गए किसान को मारकर खा गया बाघ- बिखरे मिले शरीर के..

खेत से दबोचकर ले गए किसान को मारकर खा गया बाघ- बिखरे मिले शरीर के..
  • whatsapp
  • Telegram

पीलीभीत। खेत में काम कर रहे किसान पर हमला करते हुए बाघ उसे अपने जबड़े में दबोच कर जंगल में ले गया और मार कर आधा शरीर चट कर गया। 2 घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद किसान का अधखाया शव जंगल में मिला है।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर पूरनपुर थाना क्षेत्र के गांव नवदिया में नरभक्षी बाघ द्वारा अंजाम दी गई किसान पर हमले की घटना के अंतर्गत मंगलवार की सवेरे गांव का रहने वाला 47 वर्षीय किसान छोटेलाल जंगल में अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया था।

देर रात तक भी जब किसान घर नहीं लौटा तो बुधवार की सवेरे वन विभाग की ओर से किसान के परिजनों को जानकारी दी गई कि छोटे लाल को उठाकर ले गया है। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए अब ट्रेकिंग शुरू की है।


बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात तकरीबन 8:00 बजे खेत में घुस आए मोर को खदेड़ने के लिए जिस समय छोटे लाल आवाज लगा रहे थे तो अन्य लोगों ने उन्हें आवाज नहीं लगाने को कहा। इसी दौरान झाड़ियों में छिप कर बैठे बाघ ने किसान पर हमला बोल दिया और उसे अपने जबड़े में दबाकर जंगल में ले गया।

किसान के शरीर को आधा खाने के बाद बाघ बाकी बचे शव को छोड़कर जंगल में भाग गया। आसपास के किसानों ने छोटे लाल की खोजबीन भी शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला बुधवार की सवेरे किसान के बाकी बचे हिस्से को खाने के लिए जब बाघ दोबारा से लौटकर आधे शरीर को घसीट कर ले जा रहा था तभी वन कर्मियों की नजर उसके ऊपर पड़ी।

इसके बाद छोटे लाल के परिजनों एवं ग्रामीणों को सूचना दी गई, तकरीबन 2 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान खेत से 100 मीटर की दूरी पर खून के निशान मिले, इसके बाद घने जंगल में छोटे लाल का अधखाया धड़ बरामद हुआ। 200 मीटर के दायरे में किसान के हाथ और दोनों पैर पड़े मिले हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top