राजधानी में फिर लगी भयंकर आग- जली झोपड़ियां-फटे सिलेंडर

लखनऊ। राजधानी के ओशो नगर में एक बार फिर से हुई आग लगने की घटना में 30 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है। इस दौरान कुछ सिलेंडर भी फटे जिससे लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आग बुझाने की पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की ओशो नगर कालोनी में एक बार फिर से भयंकर आग लग गई। झोपड़ियों में लगी आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया और एक-एक करके आग झोपड़ियों को अपनी चपेट में लेती गई। आग के भयानकता को देखते हुए आनन-फानन में लोग अपनी जान को बचाकर मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान धमाके के साथ कई सिलेंडर भी फटे जिससे आसपास के लोगों में दहशत पसर गई।
घटना की सूचना मिलते ही CFO अंकुश मित्तल, कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह, एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह और एफएसओ सरोजिनी नगर सुमित सिंह दमकल की तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने घंटों तक आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया।