कैंची धाम के दर्शन कर लौट रहे टूरिस्ट से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा

कैंची धाम के दर्शन कर लौट रहे टूरिस्ट से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा

नैनीताल। टूरिस्टों से भरे टेंपो ट्रैवलर के तकरीबन 60 फीट गहरी खाई में गिर जाने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई, इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायल हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को खाई से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में हरियाणा का एक युवक भी शामिल है।

उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार को आधी रात के बाद ड्राइवर सहित 16 टूरिस्टों के दल को बाबा नीब करोली के कैंची धाम में दर्शन कराने के बाद राजधानी दिल्ली लौट रहा टेंपो ट्रैवलर ज्योलिकोट के मटियाली बैण्ड के पास बेकाबू होकर किनारे बनी तकरीबन 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा।


बेहद घुमावदार मोड़ एवं खड़ी ढलानों के लिए जाने जाने वाले इलाके में टेंपो ट्रैवलर के खाई में गिरते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर ज्योलिकोट इंचार्ज श्याम सिंह बोरा पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। रात के अंधेरे और दुर्गम खाई के बावजूद पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 16 लोगों को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया और 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल में पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने हरियाणा के रोहतक निवासी ड्राइवर सोनू सिंह और टूरिस्ट गौरव बंसल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में इलाज करा रहे 14 घायलों में कुछ टूरिस्ट की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top