केमिकल भरा टैंकर पलटा- टैंक फटने से लगी आग- बुझाने में दो दमकलकर्मी..

मथुरा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा टैंकर बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। इस दौरान धमाके के साथ टैंक के फटते की टैंकर में भयंकर आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर में लगी आग को बुझाते समय दो फायर कर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को मथुरा में जयपुर- बरेली हाईवे पर केमिकल लेकर जा रहा टैंकर बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। इसके बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और उसका टैंक फट गया।

ब्लास्ट के साथ फटे टैंक के साथ ही टैंकर में भयंकर आग लग गई। पल भर में ही विकराल धारण करने वाली आग की लपटें तकरीबन 20 फीट ऊंचाई तक उठने लगी और आसमान में उठ रहे धुएं का गुब्बार 1 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगा।
इस दौरान टैंकर के चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। आसमान में उठ रही आग की लपटों को देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों के अलावा रिफाइनरी की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मी टैंकर में लगी आग को काबू करने में कामयाब हो गए।
आग बुझाते समय FSSO किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।