बरसाती नदी में अचानक आए पानी के सैलाब ने रोकी शाकंभरी जाने की राह

बरसाती नदी में अचानक आए पानी के सैलाब ने रोकी शाकंभरी जाने की राह

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बरसाती नदी में अचानक पानी का सैलाब आ गया, जिससे तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया।

मानसूनी बारिश अभी तक लोगों के लिए बुरी तरह से आफत बनी हुई है। शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश से सहारनपुर जनपद की बरसाती नदियां पानी से सराबोर होकर बह रही है। जनपद के मिर्जापुर कस्बे के असगरपुर में शाकंभरी देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर बहने वाली बरसाती नदी में शिवालिक पहाड़ियों से अचानक पानी का सैलाब आ गया, जिससे रास्ते पर तकरीबन तीन से चार फीट पानी बह रहा है।


यहां से शाकुंभरी देवी का मंदिर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है, बरसाती नदी में पानी का सैलाब आने के बाद प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से नदी के पास नहीं जाने की अपील करते हुए कहा गया है कि वह पानी उतरने का इंतजार करें।

उधर बरसाती नदी में पानी का सैलाब आ जाने से अब आसपास के गांव वालों को अब बाढ़ का डर सताने लगा है।

Next Story
epmty
epmty
Top