AMU में चली गोली- स्टूडेंट ने भाग कर बचाई जान- लाइब्रेरी में...

अलीगढ़। विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में गोली चलने से चारों तरफ तफरी मच गई, कुछ आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बचे स्टूडेंट ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई, स्टूडेंट की शिकायत पर प्रॉक्टर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोमवार की देर रात हुई गोली चलने की घटना में उस समय चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए पहुंचे स्टूडेंट पर कुछ आरोपियों ने गोली चला दी।
गोली की चपेट में आने से बाल बाल बचे स्टूडेंट को आरोपियों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तुरंत वहां से भाग खड़ा हुआ और प्रॉक्टर के दफ्तर में पहुंचकर अपनी जान बचाई। छात्र ने जब प्रॉक्टर दफ्तर पहुंचकर इस मामले की शिकायत की तो प्रॉक्टर ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर कैंटीन में गोली चलने की चर्चा पूरे कैंपस में फैल गई जो स्टूडेंट के बीच रात भर चर्चा का विषय बनी रही।


