तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर- पांच अमरनाथ तीर्थ यात्री..

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर- पांच अमरनाथ तीर्थ यात्री..

उधमपुर। बटटल के बल्लियां के पास हुए हादसे में अमरनाथ यात्रा के दौरान तेज रफ्तार ट्रक में अमरनाथ यात्रा के दौरान एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में जख्मी हुए पांच तीर्थ यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जनपद में बटटल के बल्लियां के पास हुए सड़क हादसे में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा होते ही ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर पर जाकर गिरी, इस हादसे में घायल हुए पांच लोगों को सीआरपीएफ के जवानों ने ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

उधमपुर स्थित सीआरपीएफ 137 बटालियन के करतार सिंह ने बताया है कि हादसे का शिकार हुई गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच श्रद्धालुओं को गंभीर चोटे आई है, सभी घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।

शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले 790 8 तीर्थ यात्रियों का सोलहवां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच सवेरे के समय जम्मू से रवाना हुआ है।

बृहस्पतिवार को भारी बारिश की वजह से अमरनाथ की यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top