तेज स्पीड से चलती थार टकराई डिवाइडर से - पांच लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज सुबह-सुबह एक थार गाड़ी तेज स्पीड से डिवाइडर से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
गौर तलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम के दिल्ली - जयपुर हाईवे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार से चल रही एक थार कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जाता है कि कार की स्पीड इतनी तेज थी की थार कार के पर परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जाता है कि मरने वालों में तीन युवती तथा दो युवक शामिल है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हुई थी लेकिन थार कार यूपी नंबर की बताई जा रही है।
Next Story
epmty
epmty