तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने स्कूल वैन में मारी टक्कर-कालेज की दो छात्राएं

लखनऊ। राजधानी में तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रही फॉर्च्यूनर ने बेकाबू होकर बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन में टक्कर मार दी, जिससे घायल हुई दो छात्रों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन और फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में लेकर दोनों ड्राइवरों से पूछताछ शुरू कर दी है।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के शालीमार गैलेंट चौराहे के पास हुए जोरदार हादसे में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में घायल हुई दो स्टूडेंट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई है। वैन में सवार सात अन्य बच्चे सुरक्षित मिले हैं, जिन्हें परिजनों के साथ उनके घर भेज दिया गया है।

वैन ड्राइवर का कहना है कि सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई सामने से आ रही फॉर्च्यूनर ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारी है, इसके बावजूद फॉर्च्यूनर में सवार लोगों ने ड्राइवर को वैन से बाहर निकाल कर बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने वैन और फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों ड्राइवरों से पूछताछ शुरू कर रखी है।