तेज रफ्तार कार ने मारी ई रिक्शा में टक्कर- मौके पर मची चीख पुकार

तेज रफ्तार कार ने मारी ई रिक्शा में टक्कर- मौके पर मची चीख पुकार

बलरामपुर। बौद्ध परिपथ पर हुए हादसे में तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे देवी पाटन मंदिर से दर्शन कर लौट रही पांच महिलाओं के साथ ई रिक्शा ड्राइवर घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में तीन की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत बौद्ध परिपथ स्थित बेल्हा मोड़ के पास हुए हादसे में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली रुक्मणी दुबे, मीना देवी, नीतू मिश्रा और सुमन शुक्ला के अलावा एक अन्य महिला रवि मिश्रा की ई रिक्शा में सवार होकर देवी पाटन मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वापस लौट रही थी।


इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रही कार ने सवारियां लेकर जा रही ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे उसके बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार महिलाएं एवं ई-रिक्शा ड्राइवर सड़क पर जा गिरे।

मौके पर मची चीज पुकार को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निजी गाड़ियों एवं एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। इनमें तीन महिलाओं की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

हादसे के बाद कार का ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top