तेज रफ्तार गाड़ी हाईवे पर तेंदुए को टक्कर मार उसे ठिकाने लगाकर भागी

बिजनौर। नेशनल हाईवे- 34 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में इलाके के लोगों के लिए जान की आफत बने गुलदार यानी तेंदुए की मौत हो गई है। तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई।
जनपद बिजनौर में नेशनल हाईवे- 34 पर नजीबाबाद रोड स्थित नेक्सा गाड़ी शोरूम के पास रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की सड़क पार करके दूसरी तरफ जा रहे गुलदार को सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते ते हुए आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी की चपेट में आए गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
गुलदार के शव को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर वन रेंज दफ्तर भेज दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया है कि मृतक की उम्र तकरीबन 5 साल थी, नर गुलदार की मौत के मामले की जांच की जा रही है।