बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से आग ही आग- हीर पैलेस टॉकीज...

कानपुर। बिजली के खंभे से गिरी चिंगारी ने थोड़ी ही देर में आग का भयानक तांडव खड़ा कर दिया, गुमटी में लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है।
कानपुर के माल रोड स्थित हीर पैलेस टॉकीज के पास स्थित गुमटी में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक बगल में लगे बिजली के खंभे से गिरी चिंगारी से आग की शुरुआत हुई थी। चिंगारियों के कारण गुमटी तक फैली आग ने थोड़ी ही देर में पूरी गुमटी को अपनी चपेट में लेकर खाक कर दिया।
आसपास के लोगों की सूचना पर दौड़े दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने के काम में जुट गए। तकरीबन 15 मिनट की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
हालांकि उस समय तक गुमटी पूरी तरह से जल चुकी थी।


