पेट्रोलिंग पर निकले सिपाही का पैर जाल में फंसा- हटाते समय बाढ़ में बहा

पेट्रोलिंग पर निकले सिपाही का पैर जाल में फंसा- हटाते समय बाढ़ में बहा

मुरादाबाद। पेट्रोलिंग करने के लिए निकले सिपाही का पैर मछली के जाल में फंस गया, उसे हटाते समय गिरा कांस्टेबल रामगंगा की बाढ़ में बह गया। तेज बहाव होने की वजह से बाढ़ में बहे सिपाही का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक मुरादाबाद के डिलाई थाना क्षेत्र में तैनात सिपाही मोनू सोमवार की रात बाढ़ ग्रस्त गांव चटकाली के इलाके में पेट्रोलिंग करने के लिए निकला था।

बताया जा रहा है कि इस दौरान मोनू के पैर में मछली पकड़ने का जाल फंस गया, जिस समय कांस्टेबल जाल में फंसे पैर को निकलने लगा तो इस दौरान बाढ़ के तेज बहाव के चलते पानी में गिरा सिपाही बह गया। तेज बहाव होने की वजह से पानी में बह सिपाही का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


सिपाही को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की कई टीमें लगाई गई है। सिपाही को तलाशने में स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

सिपाही के बाढ़ के पानी में बहने की घटना का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। रेस्क्यू तेज करने के लिए अब पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top