निर्माणाधीन मकान में काम कर मजदूर को काटकर सांप हुआ रफूचक्कर

बागपत। निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर को काटने के बाद सांप अंतर ध्यान हो गया। तत्काल डॉक्टर के पास ले जाएं गये मजदूर का उपचार करते हुए चिकित्सकों ने उसकी जान को बचा दिया है। फिलहाल मजदूर का ट्रीटमेंट जारी है।
शनिवार को जनपद बागपत के गौरीपुर गांव का रहने वाला साजिद इलाके के निरोजपुर गांव में बन रहे मकान में काम कर रहा था। ईंट इकट्ठी करते समय साजिद को ईंट के नीचे बैठे जहरीले सांप ने डंस लिया।
सांप के काटने के तुरंत बाद साजिद की हालत बिगड़ने लगी। मौके पर इकट्ठा हुए लोग देरी किए बगैर तुरंत साजिद को जिला अस्पताल ले गए, डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू करते हुए साजिद को दवाईयां आदि दी, काफी देर की मशक्कत के बाद युवक की जान बच गई।
डॉक्टरों ने बताया है कि सांप के काटने के तुरंत बाद पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना चाहिए, जहर की गंभीरता का अनुमान लगाना मुश्किल होता है, इसलिए देरी होने से अधिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। फिलहाल साजिद का अस्पताल में ट्रीटमेंट जारी है और उसकी स्थिति में अत्यंत सुधार है।


