फलों पर गंदा पानी छिड़कने को लेकर हुआ घमासान- आरोप गिरफ्तार

फलों पर गंदा पानी छिड़कने को लेकर हुआ घमासान- आरोप गिरफ्तार

बड़वानी, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर में एक फल विक्रेता को गंदा पानी लाकर फलों पर छिड़कने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

राजपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि खरगोन के खसखस वाड़ी निवासी इकबाल खान (52) के विरुद्ध बीएनएस की धारा 271 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।

उसे कल राजपुर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि राजपुर के हाट बाजार में इकबाल खान सेब बेचने आया था। एक वीडियो सामने आया कि इकबाल नदी से गंदा पानी लेकर आया और उसने फलों पर छिड़क दिया। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग को मामले की सूचना दी गई, जिन्होंने गंदे पानी और सेब का नमूना जांच के लिए भेजा है।

वहीं खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फल विक्रेता के पास लाइसेंस भी नहीं पाया गया, इसलिए उसके खिलाफ अलग से कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top