मॉर्निंग वॉक को निकले स्कूटी सवार को डंपर ने मारी टक्कर- 30 मीटर तक..

मॉर्निंग वॉक को निकले स्कूटी सवार को डंपर ने मारी टक्कर- 30 मीटर तक..

कानपुर। मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्कूटी सवार को तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार को डंपर तकरीबन 30 मीटर तक अपने साथ घसीटते ले गया। जिससे 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से बुरी तरह गुस्साए लोगों ने डंपर पर पथराव कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया।

बृहस्पतिवार को कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में हुए हादसे में अंडे का ठेला लगाने वाले मणिपूर्वा निवासी 70 वर्षीय बसंत लाल रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए स्कूटी पर सवार होकर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय जाने के लिए निकले थे।

वीआईपी रोड पर रास्ते में स्थित पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बाद जब बसंत लाल कंपनी बाग चौराहे के नजदीक पहुंचे तो उसी समय सामने से फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश में बसंत लाल को तकरीबन 30 मीटर तक अपने साथ घसीटता ले गया जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने भाग रहे डंपर पर पथराव कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय तिवारी ने ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top