हेरीटेज पार्क में बिगड़ैलो का तांडव- लाठी डंडों से तोड़ डाली स्ट्रीट..

हेरीटेज पार्क में बिगड़ैलो का तांडव- लाठी डंडों से तोड़ डाली स्ट्रीट..

मेरठ। महानगर के श्यामलदेव हेरिटेज पार्क में तकरीबन आधा दर्जन बिगड़ैल युवाओं ने अपना तांडव मचाते हुए वहां जमकर तोड़फोड़ की। पार्क में लगी तकरीबन 46 स्ट्रीट लाइट हुडदंगियों ने लाठी डंडों से तोड़ डाली। इस दौरान कुछ लाइट चोरी करने का प्रयास किया गया।

महानगर के सदर थाना क्षेत्र के शामलदेव हेरीटेज पार्क में बुधवार को आधी रात के बाद तांडव मचाने पहुंचे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने वहां जमकर तोड़फोड़ की।


पार्क में पहुंचे युवकों ने लाठी डंडों की सहायता से तोड़फोड़ शुरू करते हुए 46 स्ट्रीट लाइटों को तोड़ डाला। इस दौरान कुछ लाइट चोरी किए जाने का प्रयास करते समय जब मौके पर तैनात मीडियम रेजिमेंट के हवलदार धनंजय राव ने बिगड़ैल युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हवलदार को धमकी दी और टूटी लाइट फेंककर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच पड़ताल की। हवलदार धनंजय राव की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने पार्क में की गई तोड़फोड़ की घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि असामाजिक तत्व अक्सर पार्क में जमा होकर वहां उपद्रव मचाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top