मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड फौजी को मौत के घाट उतार कर बस हुई फरार

औरैया। मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड फौजी को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस मौके से भाग निकली। इंडियन ऑयल चौकी के समीप हुई घटना में घायल हुए रिटायर्ड फौजी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
भगौतीपुर औरैया के रहने वाले अरविंद यादव मौजूदा समय में इंडियन ऑयल चौकी के सामने आर्य नगर में रह रहे थे, रोजाना की तरह वह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
इंडियन ऑयल चौकी के पास इटावा की तरफ से चलकर कानपुर की ओर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए जा रही बस ने मॉर्निंग वॉक कर रहे अरविंद यादव को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए अरविंद यादव को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान अरविंद यादव की मौत हो गई है।
पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसा करके फरार हुई बस और उसके चालक की गिरफ्तारी के लिए दौड़ धूप कर रही है।