कार के इंजन में बैठे अजगर ने लोगों की सांसे हलक में अटकाई- निकलने...

बिजनौर। कार के इंजन में अपना डेरा डालकर बैठे अजगर को देखते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। मौत के रस्से को गाड़ी में बैठे देख लोगों की सांसे हलक में अटक गई। वन विभाग की टीम के अजगर ने पकड़ने में पसीने छुड़ा दिए। तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथ लगे अजगर को वन आरक्षित जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले पुष्पेंद्र राजपूत की कार के इंजन में तकरीबन 20 किलोग्राम वजन का अजगर बैठा हुआ मिला। इस मामले का उस समय पता चला जब पुष्पेंद्र ने अपनी कार का बोनट खोला और उन्हें इंजन के पास कुछ असामान्य दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कार के इंजन में बैटरी के पास चिपक कर बैठे अजगर को सावधानी के साथ निकालने के अभियान में जुट गई। तकरीबन 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने में कामयाब हो सकी।
वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया है कि कार के भीतर से पकड़े गए अजगर की लंबाई तकरीबन 5 फीट और वजन लगभग 20 किलोग्राम है, रेस्क्यू किए गए अजगर को वन आरक्षित जंगल में सुरक्षित ले जाकर छोड़ गया।
अजगर के मोहल्ले से चले जाने के बाद गाड़ी मालिक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत की भरी सांस ली