कार पर कब्जा करके बैठे अजगर ने भाजपा नेता की सांसे....

कार पर कब्जा करके बैठे अजगर ने भाजपा नेता की सांसे....

बाराबंकी। कार के बोनट में घुसकर बैठे तकरीबन 7 फीट लंबे अजगर ने भारतीय जनता पार्टी के नेता की सांसों को बुरी तरह से हलक में अटका दिया। अजगर को बैठे देख बुरी तरह से घबराये भाजपा नेता ने तुरंत मामले की सूचना वन विभाग को दी। थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

दरअसल सोमवार की सवेरे भारतीय जनता पार्टी के नेता नागेंद्र प्रताप सिंह कहीं जाने के लिए जैसे ही अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने लगे, वैसे ही उन्हें कुछ असामान्य हुआ दिखाई दिया। मन के भीतर बैठी शंका को दूर करने के लिए जैसे ही उन्होंने गाड़ी का बोनट खोलकर देखा तो उसके अंदर अजगर विराजमान हुआ दिखाई दिया।

तकरीबन 7 फीट लंबे अजगर को देखते ही भाजपा नेता की सिट्टी पिटटी गुम हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

मौत के साजो समान को देखकर तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भाजपा नेता की गाड़ी के अंदर कब्ज़ा जमा कर बैठे अजगर को काफी देर की मशक्कत के बाद पकड़ा और उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।

अजगर के मोहल्ले से दूर चले जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ भाजपा नेता को भी भारी राहत मिलती दिखाई दी।

Next Story
epmty
epmty
Top