सूट सलवार पहनकर चोरी के लिए रेकी कर रहे शातिर का निकाला जुलूस

सूट सलवार पहनकर चोरी के लिए रेकी कर रहे शातिर का निकाला जुलूस
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। सूट सलवार पहनकर चोरी के लिए घरों की रेकी कर रहे शातिर को पकड़ कर लोगों ने उसे फेमस करने के लिए उसका तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक जुलूस निकाला। इस दौरान शातिर चोर की गांव वालों द्वारा बांधकर कुटाई भी की गई, उसके साथ दो महिलाएं तथा एक बच्चा भी पकड़ा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शातिर को अपने कब्जे में ले लिया है।

शुक्रवार को रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर गांव में सवेरे के समय गांव वालों ने एक लड़की को सूट सलवार पहने देखा जो दो महिलाओं के साथ गांव में घूम रही थी, गांव वालों के मुताबिक सूट सलवार पहनकर दो महिलाओं के साथ जा रही लड़की घरों की तरफ गंभीरता से देखभाल करते हुए जा रही थी।

ब्लैक कलर का डिजाइन दार कुर्ता और ग्रीन कलर की सलवार पहनने वाली लड़की ने दुपट्टे से अपने मुंह को ढक रखा था। महिला और लड़की गांव वालों के घरों के दरवाजे खटखटा रहे थे और जो दरवाजा बंद मिलता तो वहां से निकल रहे थे।

अगर कोई घर से बाहर निकल आता तो कुछ खाने पीने की एक्टिंग करने में लग जाते, जिस समय तीनों गलियों में घूम रहे थे तो लोगों को लड़की की चाल कुछ अटपटी सी लगी, जिसके चलते गांव वालों ने उसे घेर लिया और रोक कर उसका नाम पता पूछने लगे।


ग्रामीणों की भीड़ के इकट्ठा होते ही तीनों बुरी तरह से सकपका गए, जब लोगों ने लड़की से दुपट्टा हटाने को कहा तो उसने साफ तौर पर इंकार कर दिया। लोगों के धमकाने पर जब उसने अपना दुपट्टा हटाया तो अंदर से मूंछों वाला आदमी निकला।

यह देखते ही गांव वालों का पारा चढ़ गया और उन्होंने लड़की बने युवक की कुटाई करनी शुरू कर दी, थोड़ी ही देर में इकट्ठा हुई तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों की भीड़ ने उसे गांव में घुमाया। इसी बीच सूचना पाकर गांव में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दबोचें गये युवक को अपने कब्जे में ले लिया।

एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया है कि मसवानपुर में एक घर के बाहर सलवार सूट पहने एक युवक और उसके साथ दो महिलाओं द्वारा रेकी करने की जानकारी मिली है, हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top