एक प्रिंसिपल इतने हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

जयपुर, राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दौसा में शुक्रवार को ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रिंसिपल राकेश कुमार चौबे को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी दौसा को गत एक जुलाई को शिकायत की कि उसके बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रेक्टिकल में अच्छे नम्बर देने एवं उपस्थिति पूरी करने के लिए छह हजार की रिश्वत की मांग रहे है।
श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया किइस पर सत्यापन कराये जाने पर प्रिंसिपल द्वारा छह हजार रूपये की मांग कर पांच हजार रूपये लेने पर सहमत हुआ। इसके बाद ब्यूरो टीम ने प्रिंसिपल राकेश कुमार चौबे को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।