बारिश में गिरा गरीब का आशियाना- गिरे मकान के मलबे में दबा परिवार

मुजफ्फरनगर। बारिश ने गरीब से उसका आशियाना छीनते हुए उसके परिवार की जान को भी संकट में डाल दिया। बारिश के कारण अचानक गिरे मकान के मलबे में भीतर सो रहा परिवार दब गया। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मलबे को हटाकर परिवार को बाहर निकाला। इस हादसे में परिवार के मुखिया की पत्नी को गंभीर चोट आई है, जिसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में देर रात हुए मकान गिरने के हादसे में अनुज पंवार का मकान बारिश के कारण अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे के वक्त अनुज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मकान में सो रहा था।
गिरे मकान के मलबे में दबे परिवार की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास करते हुए गिरे मकान के मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे परिवार को बाहर निकाला।
इस हादसे में अनुज और उसकी पत्नी के अलावा आर्यन एवं हर्षित बुरी तरह से घायल हुए हैं। अनुज की पत्नी मनसा और दोनों बच्चों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया है। इस हादसे में अनुज के दो पालतू पशुओं की मौत हो गई है।