बाईपास पर खड़ा खंभा ले गया बाइक सवार की जान- पोल से टकरा गई थी बाइक

मेरठ। जनपद के बहसूमा बाईपास पर गांव तिगरी के पास हुए हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क किनारे खड़े खंभे से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के अकबराबाद कस्बे के मोहल्ला इमामबाड़ा का रहने वाला फहीम पुत्र नसीमुद्दीन बहसूमा बाईपास होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा रहा था।
ग्राम तिगरी के पास पहुंचते ही सड़क पर तेजी के साथ दौड़ रही उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गई, जिससे फहीम बुरी तरह से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मवाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


