ससुराल गई बेटी को लेने जा रहे 30 लोगों से भरी पिकअप तीन बार पलटी

ससुराल गई बेटी को लेने जा रहे 30 लोगों से भरी पिकअप तीन बार पलटी
  • whatsapp
  • Telegram

धौलपुर। शादी के बाद ससुराल गई बेटी को लेने के लिए जा रहे 30 लोगों से भरी पिकअप बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई। हाईवे पर हुए हादसे में बेकाबू हुई पिकअप ने तीन मर्तबा सड़क पर पलटे खायें। घायल हुए चार व्यक्ति हायर सेंटर रेफर किए गए हैं।

बुधवार को भदौरापाड़ा के बॉडी के कीड़ी मोहल्ला निवासी भूरी कुशवाहा के परिवार के 30 से भी ज्यादा लोग 2 नवंबर को हुई शादी के बाद ससुराल गई बेटी को वापस लेने के लिए बड़ा गांव जा रहे थे।

बॉडी से निकलकर जिस समय पिकअप हाईवे पर पहुंची तो ड्राइवर ने उसकी रफ्तार बढ़ा दी। तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही पिकअप हिचकोले लेने लगी और अचानक उसके आगे और पीछे के पहिए निकल गए। इससे बेकाबू हुई पिकअप सड़क पर तीन बार पलटे खाने के बाद हाईवे पर पलट गई।


हादसा होते ही भीतर बैठे लोग सड़क पर आ गिरे, जिससे बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची हाईवे पुलिस ने घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से अजय सिंह सुमित भूरी संजू अनूप तथा 6 वर्षीय बालिका हायर सेंटर रेफर की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top