मंदिर से लौट रहा व्यक्ति कार समेत नदी में बहा- ग्रामीण ने रस्सी के....

मंदिर से लौट रहा व्यक्ति कार समेत नदी में बहा- ग्रामीण ने रस्सी के....

बिजनौर। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहा व्यक्ति कार समेत अचानक आये नदी के पानी में बह गया। ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर रस्सी के सहारे ड्राइवर को बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली।

जनपद बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव गारोपुर का रहने वाला अभय पूजा अर्चना के लिए सवेरे के समय मंदिर गया था। जब वह गाड़ी में सवार होकर मंदिर से वापस लौट रहा था तो रास्ते में पड़ने वाली गूला नदी में अचानक से पानी बढ़ गया, जिस समय वह नदी पार कर रहा था तो अचानक तेजी के साथ आया अपनी गाड़ी समेत उसे बहाकर अपने साथ ले गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने तुरंत कार का शीशा तोड़कर रस्सी के सहारे भीतर फंसे ड्राइवर अभय को बाहर निकाला।

बाद में कार भी ट्रैक्टर तथा जेसीबी की मदद से नदी से बाहर निकाल ली गई। मौत के मुंह से बाल बाल बचकर आए अभय ने इसे सवेरे के समय मंदिर में की गई पूजा अर्चना का चमत्कार करार दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top