हत्या के केस में जेल से छुटकर आये व्यक्ति ने खुद को मारी गोली

शाहजहापुर। हत्या के एक मामले में जेल से छूटकर आया आरोपी ने शुक्रवार को कमरे में घुसकर खुद को गोली से मारकर मौत के घाट उतार लिया। इस आत्महत्या से परिजनों मातम छा गया और इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापु थाना इलाके के गाव दोषपुर नगर में एक आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि 48 वर्षीय ओमकार पुत्र छेदा बीते मार्च के महीने में हत्या के मामले में जेल से छूटकर आया था, जिसने शुक्रवार को लगभग चार बजे अचानक कमरे में जाकर अदर से दरवाजा बद कर लिया और इसके बाद अपनी लाईसेंसी राइफल से सिद्धू में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े और कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब तक ओमकार की मौत हो चुकी थी।
परिजनों का कहना है कि राइफल ओमकार के कमरे में ही रहती थी। घटना से कुछ देर पहले पत्नी से राइफल में तेल डालने के लिये मागा था। इसके बाद मौका पाते ही उसने यह कदम उठा लिया। बताया गया कि जेल से छूटने के बाद से ओमकार तनाव में रहने लगा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने लगी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया











