सलमान के घर में जबरदस्ती घुस रहा व्यक्ति गिरफ्तार- कार में छिप कर....

मुंबई। कार में छिपकर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचने के बाद एक्टर सलमान के घर में जबरदस्ती घुस रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किया गया 23 साल का आरोपी छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
बृहस्पतिवार को बॉलीवुड एक्टर एवं दबंग के नाम से फेमस सलमान खान के घर में एक बार फिर से एक व्यक्ति के जबरदस्ती घुसने का मामला सामने आया है।
20 मई की होना बताई जा रही इस घटना का खुलासा बृहस्पतिवार को करते हुए पुलिस ने बताया है कि 23 साल के आरोपी जितेंद्र कुमार को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर में जबरदस्ती घुसते समय गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ का रहने वाला जितेंद्र उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वाई श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले सलमान के घर में वह जबरदस्ती घुस रहा था।
पिछले 2 दिन के भीतर यह दूसरी घटना थी, जब कोई व्यक्ति सलमान के घर में जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहा था।
बीती रात इशा छाबड़ा नाम की महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया था। पुलिस अब दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।