बिल्डिंग में लगी आग में जिंदा जलकर व्यक्ति की मौत- मलबे में मिली लाश

बिल्डिंग में लगी आग में जिंदा जलकर व्यक्ति की मौत- मलबे में मिली लाश

नैनीताल। बिल्डिंग में लगी आग में फंसे व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। मलबे के भीतर से पुलिस द्वारा शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बृहस्पतिवार को आईजी पुलिस रिद्धिम अग्रवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तराखंड के नैनीताल में हुई आग लगने की घटना में एक इमारत में लगी आग के भीतर एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि घर के भीतर आग लगने की जानकारी के बाद पुलिस और दमकल की टीमों को मौके पर भेजा गया। आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मी काफी समय की मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आग बुझाने के बाद तलाशे गए मलबे के भीतर से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। आई जी ने कहा है कि इस मामले में मृतक के परिजनों की हर संभव मदद दी जाएगी।

फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए उसे सील कर दिया है और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top